ओडिशा: कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतरी

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 2 June 2023, 8:53 PM IST
google-preferred

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं।

तत्काल यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।

इस बीच, राज्य सरकार ने ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) को बचाव अभियान में मदद करने का निर्देश दिया है।

 

Published : 

No related posts found.