ओडिशा: कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतरी

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर (फाइल)
कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर (फाइल)


बालासोर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी।

यह भी पढ़ें | ओडिशा: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं।

तत्काल यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Train Accident: ओडिशा में ट्रेनों की भीषण टक्कर में मृतकोंं संख्या 280 के पार, 900 से अधिक घायल, रेसक्यू जारी, देखिये VIDEO

इस बीच, राज्य सरकार ने ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) को बचाव अभियान में मदद करने का निर्देश दिया है।

 










संबंधित समाचार