

ओडिशा के कटक जिले में सोमवार को दो मोटरसाइकिल सवार गर्दन में मांझा लिपटने से घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक जिले में सोमवार को दो मोटरसाइकिल सवार गर्दन में मांझा लिपटने से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना भुवनेश्वर-कटक मार्ग पर बालिकुदा के पास की है। दोनों लोग मोटरसाइकिल पर नियाली से कटक की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक शख्स की गर्दन में चोट आई है, जबकि पीछे बैठे शख्स के हाथ और हथेली में चोटें आई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस का कहना है कि संभवत: दोनों मोटरसाइकिल सवार प्रतिबंधित चीनी मांझे से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
इससे पहले, कटक पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने लोगों और दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.