ओडिशा: विधानसभा के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक से भाजपा विधायकों का बहिष्कार
ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष बिक्रम केशरी अरुखा की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भाजपा विधायकों ने बहिष्कार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर:ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष बिक्रम केशरी अरुखा की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भाजपा विधायकों ने बहिष्कार किया।
भगवा दल के सदस्य बैठक से बाहर चले गये और मांग की कि सदन के किसी भी सदस्य को सदन की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम से भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाए।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह ने ओडिशा में किया भाजपा की बैठक का शुभारंभ
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयनारायण मिश्र ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामले बहुत कम हो गये हैं और प्रतिबंधों को वापस ले लिया गया है, इसलिए सदन की कार्यवाही में किसी सदस्य को वर्चुअल माध्यम से शामिल होने की मंजूरी देने की कोई जरूरत नहीं है।’’
हालांकि कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि उनकी पार्टी की राय है कि बीमार विधायकों को वर्चुअल माध्यम से सदन की कार्यवाही में भाग लेने दिया जाए।
यह भी पढ़ें |
भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू, मिशन 2019 पर होगी चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 21 फरवरी से शुरू हो रहे सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग का आह्वान किया। 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 113 , भाजपा के 22 और कांग्रेस के नौ विधायक हैं।