ओडिशा : कई आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

डीएन ब्यूरो

ओडिशा पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा
आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा


भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भुवनेश्‍वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान रघु बिस्वाल के रूप में हुई है और मंचेश्वर थाने की एक टीम के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां बलियातारा मैदान के समीप दो संदिग्ध बदमाश घूम रहे हैं, जिसपर कार्रवाई करते हुए मंचेश्वर थाने की एक टीम बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे तुरंत मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका। जब उनसे उनकी पहचान सत्यापित करने को कहा गया तो उन्होंने नंदनकनन की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और बलियातारा पडिया (मैदान) के समीप उनमें से एक ने पुलिस दल पर गोली चलाई।

अधिकारी ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस दल ने भी जवाबी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि बाद में घायल की पहचान रघु बिस्वाल के रूप में हुई। कैपिटल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि, गोलीबारी के दौरान रघु का करीबी सहयोगी पुनिया नायक मौके से भाग निकला। उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

उपायुक्त ने बताया कि रघु के खिलाफ भुवनेश्वर के कई थानों में लूट, डकैती, फिरौती और उगाही सहित कम से कम 10 मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में बिस्वाल ने एक महिला से चेन छीनी थी और इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई थी।

 










संबंधित समाचार