मेघालय में NDA राज, अमित शाह और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने ली सीएम पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।

  सीएम पद की शपथ लेते कोनराड संगमा
सीएम पद की शपथ लेते कोनराड संगमा


शिलांग: नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हुए। 

इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही मेघालय में एनडीए गठबंधन वाली सरकार बन गयी, जिसमें भाजपा के केवल दो विधायक शामिल है। मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कोनराड संगमा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें बधाई दी।

कोनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के सबसे छोटे बेटे हैं। 2016 में पी ए संगमा के निधन के बाद कोनराड तूरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। संगमा ने कहा कि 'मेरे पास संख्याबल होने के कारण राज्यपाल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया है। बता दें कि संगमा के पास 34 विधायकों का समर्थन है।










संबंधित समाचार