हिमाचल की चोटियों पर हिमपात के बीच बढ़ रही सैलानियों की संख्या, पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकाें में हिमपात के कारण समूचा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है इस हिमपात के बीच नववर्ष मनाने पहुंच रहे सैलानियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और पर्वतों की रानी की ओर सैलानियों की भारी भीड पहुंच रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2022, 3:24 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकाें में हिमपात के कारण समूचा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है इस हिमपात के बीच नववर्ष मनाने पहुंच रहे

 

सैलानियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और पर्वतों की रानी की ओर सैलानियों की भारी भीड पहुंच रही है।

जिला लाहौल स्पिति में क्रिसमस व नव वर्ष के चलते प्रतिदिन जिला लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है।

अब तक अटल सुरंग रोहतांग से जिला लाहौल स्पिति में कुल 19383 वाहनों का आवागमन हुआ है। इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में वाहनों रही हैं।(वार्ता)

No related posts found.