एनएसई ने निवेशकों को रिटर्न की गारंटी देने वाली योजनाओं में निवेश से आगाह किया

डीएन ब्यूरो

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को तीन लोगों की गारंटीशुदा रिटर्न वाली निवेश योजनाओं में निवेश के प्रति आगाह किया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE (फ़ाइल)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE (फ़ाइल)


नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को तीन लोगों की गारंटीशुदा रिटर्न वाली निवेश योजनाओं में निवेश के प्रति आगाह किया है।

एनएसई ने सोमवार को यह परामर्श तीन व्यक्तियों वीना (एल्गो मास्टर से संबद्ध), अंकिता मिश्रा और विशाल द्वारा ऐसी योजनाओं की पेशकश के बाद जारी किया है।

एनएसई ने बयान में कहा कि ये व्यक्ति न तो सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं और न ही एनएसई के किसी पंजीकृत सदस्य की ओर से अधिकृत हैं।

इसके अलावा, एनएसई ने निवेशकों से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी के साथ साझा नहीं करने को भी कहा है।










संबंधित समाचार