NSA अजीत डोभाल के घर में कार लेकर घुसने की कोशिश, दबोचा गया शख्स, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के घर की सुरक्षा में चूक हुई है। अजीत डोभाल की कोठी में एक शख्स गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश की है। डाइनामइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

NSA अजीत डोभाल (फाइल फोटो)
NSA अजीत डोभाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर यानी NSA अजीत डोभाल के घर की सुरक्षा में चूक हुई है। अजीत डोभाल की कोठी में एक व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की। हालांकि वक्त रहते है उस घुसपैठिए के इरादों को नाकाम कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स NSA अजीत डोभाल की कोठी में एक शख्स कार लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन समय रहते ही वहां पर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ ने शख्स रोक लिया और उसे हिरासत में ले लिया। अभी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम घुसपैठ करने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है।  

पुलिस के बताए अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति कह रहा था कि उसकी शरिर में किसी ने चिप लगा दी है और उसे रिमोट के जरिए कंट्रोल कर रहा है। हालांकि जब पुलिस ने जांच की तो उसके शरिर से कोई चिप जैसी चीज नहीं मिली। NSA अजीत डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश करने वाला शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। 










संबंधित समाचार