यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश ढेर, कई वारदातों में था वांछित, जानिये पूरी क्राइम कुंडली

यूपी एसटीएफ़ के साथ हुई मुठभेड़ में कई मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश कपिल की गोली लगने से मौत हो गई। मारे गये बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2023, 3:41 PM IST
google-preferred

नोएडा: यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम के साथ थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई। मुठभेड़ में मारे गये बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल निवासी बसी थाना खेकड़ा बाग़पत के रूप में हुई है। कपिल पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था। मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से दो आरक्षी भी घायल हो गये, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

मारा गया बदमाश कपिल लगभग डेढ़ दशक से पश्चिमी यूपी का सक्रिय कुख्यात अपराधी रहा। वह योगेश भदौड़ा गैंग का शार्प शूटर भी रहा। थाना खेकड़ा जनपद बागपत में उसने सनसनीखेज तरीके से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। मारे गये अपराधी के पास से 2 पिस्टल 32 बोर, 3 कारतूस जिन्दा 32 बोर और 5 खोखा कारतूस 32 बोर भी बरामद किये गये। 

गोली लगने पर बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को रविवार को सूचना मिली थी अपराधी कपिल नोएडा में किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में बिल्लू दुजाना गैंग के सदस्यों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए गौर सिटी या हिण्डन नदी पुल से होते हुए नोएडा जायेगा। इस सूचना के बाद एसटीएफ ने हिण्डन नदी पुल पर गाढ़ाबन्दी की। उसी दौरान ना बिसरख क्षेत्र में सूरजपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने रुकने के बजाये पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

यूपी एसटीएफ की टीम ने भी जवाभी फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों से मुठभेड़ एक बदमाश को गोली लगी, जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले ज़ाया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। मृतक बदमाश की पहचान कपिल पुत्र कृपाल सिंह के रूप में की गई। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गये।

एसटीएफ के मुताबिक मारे गये बदमाश कपिल के खिलाफ 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। कपिल पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था। कपिल पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैगस्टर, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज थे। 

एसटीएफ के मुताबिक मारा गया बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा है। बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था। 

मुठभेड़ में ढेर कपिल ने खेकड़ा (बागपत) थानाक्षेत्र के बसी गांव के जंगल में 1 फरवरी 2022 की सुबह दिनदहाड़े दादा-पोते की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। बसी गांव के किसान सत सिंह (80 वर्ष) और उनका पोता मनदीप (20 वर्ष) उस दिन सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से गन्ना लेने गए थे। वे दोनों खेत से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चीनी मिल जा रहे थे। बदमाश ने दोनों को करीब 15-15 गोलियां मारी गई थीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों को करीब 15 गोलियां मारी गई थीं। इसी तरह उसने कई वारदातों को भी अंजाम दिया था।

No related posts found.