हरियाणा पुलिस ने पकड़ा कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद की है।

Updated : 29 May 2023, 8:14 AM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद की है।

डीएसपी अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि चरखी दादरी जिले की दादरी स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद की।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के मांडन गांव का कुलदीप उर्फ लंबू गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग से जुड़ा है और वह लूट के अलावा गैंगवार में भी हत्या कर चुका है।

उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के लिए उसे हिरासत में लिया गया और हिरासत अवधि के दौरान उसकी निशानदेही पर निमराना स्थित उसके फ्लैट से दो डोगा एवं 21 और कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में 24 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती संबंधी केस शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ दादरी के अलावा गुरुग्राम और रोहतक में केस दर्ज हैं। इन तीनों जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन दादरी पुलिस के हाथ सफलता लग गई।

 

Published : 
  • 29 May 2023, 8:14 AM IST

Related News

No related posts found.