सदर ब्लाक के तीन पंचायत सहायकों को नोटिस, तीन दिनों के अन्दर जवाब नहीं मिला तो होगी ये बड़ी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

विकास कार्यो में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को तीन गांव के पंचायत सहायकों पर सचिव ने एक्शन लेते हुए तलब किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

पंचायत सहायकों को नोटिस
पंचायत सहायकों को नोटिस


महराजगंज: विकास कार्यों में लापरवाही बरतना तीन पंचायत सहायकों को शुक्रवार को भारी पड़ा। अधिकारियों के फोन न रिसीव न करने पर सचिव का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने तीनों पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दे दिया है।

यह रहा पूरा मामला

वृद्धावस्था, दिव्यांग, बुजुर्ग पेंशन समेत अन्य पात्रों को पंचायत भवन में मौजूद रहकर पंचायत सहायकों को फरियादियों की समस्याओं से निजात दिलाने का जिम्मा सौंपा गया है। काफी दिनों से परेशान जनता सचिव से जिम्मेदारों की लापरवाही की शिकायतें कर रही थी। सचिव ने जब फोन किया तो सुबह से ही न तो फोन रिसीव हुआ और न ही पंचायत सहायकों ने काल बैक की।

जिस पर खफा सदर ब्लॉक स्थित सिसवा अमहवा और रुदौली भावचक की महिला सचिव मांडवी सिंह ने अपने पंचायत सहायक विकास कुमार मौर्य के साथ अजीत कुमार को नोटिस भेजी है।

इसके अलावा बेलवा काजी गांव के सचिव साकेत पटेल ने अपने पंचायत सहायक शिवशंकर वर्मा को लापरवाही के मामले में प्रधान की सहमति से नोटिस भेजा है।

नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया गया कि उक्त लोग गांव के किसी भी विकास कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे। इसके अलावा हम लोगों का फोन तक नहीं उठाया जाता है। नोटिस भेजते हुए तीन दिन के अंदर जबाव मांगा गया है।










संबंधित समाचार