उत्तर पश्चिम रेलवे हासिल किया ये खास मुकाम, पढ़ें पूरी डीटेल
उत्तर पश्चिम रेलवे (जोन) में वित्त वर्ष 2022-23 में 1104 किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण काम पूरा किया गया और इस लिहाज से यह जोन पहले स्थान पर है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे (जोन) में वित्त वर्ष 2022-23 में 1104 किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण काम पूरा किया गया और इस लिहाज से यह जोन पहले स्थान पर है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-23 में समूचे भारतीय रेलवे पर सर्वाधिक रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया है।
यह भी पढ़ें |
भारत ने स्वास्थ्य पयर्टन में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पढ़ें खास रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे में अब तक कुल लगभग चार हजार किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 2022-23 में उत्तर पश्चिम रेलवे में 1104 किलोमीटर रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया जो कि अवधि में पूरे भारतीय रेल में सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें |
ग्रामीणों के आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, जानिये पूरा मामला