Site icon Hindi Dynamite News

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का नामांकन मंगलवार को, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवपाल सिंह यादव रहेंगे मौजूद

महराजगंज संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी अपना नामांकन 14 मई को करेंगे। इस बारे में उन्होंने शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता कर डाइनामाइट न्यूज़ को विस्तार से जानकारी दी। पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी का नामांकन मंगलवार को, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवपाल सिंह यादव रहेंगे मौजूद

महराजगंज: रविवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की।

इसमें उन्होंने अपने नामांकन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी दी।

दलित वोटर महराजगंज लोकसभा सीट पर जीत के लिहाज से अहम फैक्टर है। इस वर्ग को लुभाने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी की कोशिश है कि नामांकन के दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे नामांकन में पहुंचे। 

चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे नामांकन में मौजूद रहेंगे। 

इसके अलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय तथा इनके अलावा पार्टी के दो और प्रमुख लोग नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

चौधरी ने बताया कि नामांकन के बाद पीजी कालेज के ग्राउंड में एक जनसभा भी होगी। 

गठबंधन के कार्यकर्ता नेताओं के आगमन के दृष्टिगत तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट गये हैं।

Exit mobile version