Noida: महिला ने जबरन घर में घुसकर मारपीट के विरोध में मकान मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली एक महिला ने मकान मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ उसके घर में जबरन घुसकर मारपीट करने तथा नगदी एवं डायरी चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली एक महिला ने मकान मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ उसके घर में जबरन घुसकर मारपीट करने तथा नगदी एवं डायरी चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ला ने बताया कि पद्मा नामक महिला ने मारपीट करने और चोरी के संबंध में शुक्रवार की रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में बेटे की हत्या के मामले में महिला ने बहू के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता सेक्टर 29 में स्थित एक फ्लैट में किराए पर रहती है, जो स्नेहा सहवाग, विक्रम सहवाग और प्रेरणा सिरोही का है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी उनकी अनुपस्थिति में 27 नवंबर को उनके घर पर आए तथा वहां मौजूद रसोईया राजेश के साथ मारपीट कर की और जबरन घर में घुस गए।
यह भी पढ़ें |
दरोगा के ऊपर दर्जन भर लोगों ने किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि ये लोग जाते-जाते उनके घर से नगदी और उनकी एक डायरी ले गए। महिला ने बताया कि वह प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में तैनात है।
थाना प्रभारी ने बताया कि किराए के मकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।