Uttar Pradesh: नोएडा ट्रांसपोर्ट नगर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: पुलिस को नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम को करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत का कारण क्या है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
यूपी में 15 मार्च से लापता महिला का मिला शव, हत्या कर जमीन में दफनाया