

जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह के कुख्यात सक्रिय सदस्य की एक करोड़ 7 लाख रुपए कीमत की संपत्ति को मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा (उप्र): जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह के कुख्यात सक्रिय सदस्य की एक करोड़ 7 लाख रुपए कीमत की संपत्ति को मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने आज अभियुक्त नरेश तेवतिया के बीरमपुर गांव स्थित मकान को कुर्क किया है।
उन्होंने बताया कि इसकी कीमत एक करोड़ 7 लाख 85 हजार 200 रूपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि नरेश तेवतिया कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
No related posts found.