Noida: ट्रक में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया काबू

ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक के केबिन से भारी भरकम अजगर के निकलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को काबू में किया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2023, 1:55 PM IST
google-preferred

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक के केबिन से भारी भरकम अजगर के निकलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को काबू में किया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। 

अजगर को देखकर ट्रक के चालक और परिचालक डरकर वाहन से कूद कर भाग गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीटा-दो के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को किसी तरह से ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। केबिन से निकलते ही अजगर सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में जा घुसा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

No related posts found.