Noida: लिव-इन पार्टनर की हत्या, 12 से अधिक बार वार करने वाला युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली घायल

लिव-इन पार्टनर पर चाकू से 12 से अधिक बार वार कर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले युवक को फेस-दो थाना पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 October 2023, 4:17 PM IST
google-preferred

नोएडा: लिव-इन पार्टनर पर चाकू से 12 से अधिक बार वार कर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले युवक को फेस-दो थाना पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया के मुताबिक, कानपुर की मूल निवासी महिला कुछ समय पहले अपने पति को छोड़कर नोएडा आ गई थी और सेक्टर-93 में रहने लगी थी।

उन्होंने बताया कि महिला की मुलाकात टैक्सी चालक अमर से हुई, जो बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है।

कठेरिया के अनुसार, उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद दोनों के बीच अतरंग संबंध बने और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक की उम्र 24 साल है, जबकि उसकी लिव-इन पार्टनर की 19 साल की एक बेटी और 15 साल का एक बेटा है।

कठेरिया के मुताबिक, महिला और अमर के बीच सोमवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद अमर ने महिला की हत्या की नीयत से उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर हालत में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कठेरिया के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद करने के लिए पुलिस अमर को सेक्टर-93 ले गई, जहां आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और गोलीबारी कर भगाने का प्रयास किया।

कठेरिया के मुताबिक, पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 10 October 2023, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.