नोएडा में घर बनाना और दुकान खोलना हुआ और महंगा
यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में घर बनाना और दुकान खोलना महंगा हो गया है। सोमवार को लखनऊ में हुई यीडा की 76वीं बोर्ड बैठक में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक समेत सभी तरह की संपत्तियों की दरें बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नोएडा (उप्र):यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में घर बनाना और दुकान खोलना महंगा हो गया है। सोमवार को लखनऊ में हुई यीडा की 76वीं बोर्ड बैठक में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक समेत सभी तरह की संपत्तियों की दरें बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संपित्तयों की दरें अधिकतम 7,610 रुपये प्रति वर्गमीटर तक बढ़ाई गईं हैं। सबसे अधिक ग्रुप हाउसिंग की जमीन की दरों में 33 फीसदी का इजाफा किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि किसानों की जमीन की मुआवजा दरें बढ़ाने का असर सभी संपत्तियों की दरों पर पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में इन दो गैंगस्टरों की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, जानिये पूरा अपडेट
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवंटन और नीलामी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। हाल ही में किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे की दर 778 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि जमीन की दरें बढ़ने से परियोजनाओं के विकास पर भी खर्च बढ़ा है। इसलिए बोर्ड के समक्ष आवंटन दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
सिंह ने बताया कि ‘मेडिकल डिवाइस पार्क’ में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आवंटन दरों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब 4,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक के भूखंड के लिए संबंधित कंपनी को 7,010 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
सीईओ ने बताया कि तमाम पुरानी योजनाएं जिनमें भूखंड आवंटित नहीं हुए हैं उन पर नई दरें प्रभावी होंगी।