नोएडा स्थित न्यूज़ चैनल को पीएम मोदी और सीएम योगी की ‘हत्या की धमकी’ का मिला ईमेल, FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 में एक निजी समाचार चैनल के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की हत्या करने की ‘धमकी’ दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

‘हत्या की धमकी’ का ईमेल मिला
‘हत्या की धमकी’ का ईमेल मिला


नोएडा(उप्र): गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 में एक निजी समाचार चैनल के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की हत्या करने की ‘धमकी’ दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर विजय कुमार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को अज्ञात पते से ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। 

यह भी पढ़ें | जानिये, PM मोदी को कब-कब मिली जान से मारने की धमकी, कौन है इसके पीछे

उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘समाचार चैनल और मीडिया घराने अकसर इस तरह के ई-मेल मिलने की जानकारी देते रहते हैं जिन्हें आम तौर पर उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता। 

चूंकि इस बार ईमेल में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जिक्र है इसलिए हम सतर्क हैं और ई-मेल भेजने वाले का जल्द पता लगा लेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की आधारशिला

 










संबंधित समाचार