नोएडा प्राधिकरण के कर्मी ने शराब के नशे में बैठक में जाकर किया हंगामा, निलंबित

डीएन ब्यूरो

गौतम बुद्ध नगर जिले के एक गांव में हो रही बैठक में शराब के नशे में पहुंचकर हंगामा करने के आरोपी नोएडा प्राधिकरण के एक लेखाकार को ग्रामीणों की नाराजगी के बाद निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी नोएडा प्राधिकरण
आरोपी नोएडा प्राधिकरण


नोएडा (उप्र): गौतम बुद्ध नगर जिले के एक गांव में हो रही बैठक में शराब के नशे में पहुंचकर हंगामा करने के आरोपी नोएडा प्राधिकरण के एक लेखाकार को ग्रामीणों की नाराजगी के बाद निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव में स्थित बारात घर को लेकर ग्रामीणों की शिकायत का समाधान करने के लिए बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण ने एक बैठक आयोजित की थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान भूलेख विभाग का लेखाकार भीम कुमार अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचा।

यह भी पढ़ें | विवेक तिवारी के हत्यारे सिपाही की तरफदारी में नपे 6 पुलिसकर्मी

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भीम कुमार शराब के नशे में बैठक में पहुंचा जबकि वह ड्यूटी पर था और हंगामा किया जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुमार की हरकत से प्राधिकरण की छवि भी जनता के बीच धूमिल हुई है।’’

यह भी पढ़ें | ‘फरार’ आरोपी को चाय पिलाने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश

अधिकारी ने बताया कि कुमार का व्यवहार उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा आचरण नियमावली-1956 और नोएडा सेवा नियमावली 1981 के विपरीत था और इसलिए लेखाकार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 










संबंधित समाचार