Crime in UP: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 69 लाख रुपए की ठगी

डीएन संवाददाता

जनपद के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-59 स्थित एक निजी कंपनी के तीन अधिकारियों ने आधा दर्जन लोगों से 10 से 25 प्रतिशत अधिक मुनाफा देने के बहाने 69 लाख की ठगी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना सेक्टर-58
थाना सेक्टर-58


नोएडा: जनपद के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-59 स्थित एक निजी कंपनी के तीन अधिकारियों ने आधा दर्जन लोगों से 10 से 25 प्रतिशत अधिक मुनाफा देने के बहाने 69 लाख की ठगी की। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP STF ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी विशाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ‘ग्लेम ट्रेडिंग फर्स्ट क्लिक डीजीपिक’ नामक कंपनी के अधिकारी जसमीत सिंह, अमित झा तथा रवि केसरवानी आदि ने उनसे संपर्क किया। शिकायत के मुताबिक, इन लोगों ने गुप्ता से कहा कि उनकी कंपनी में निवेश करने पर उन्हें 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक का मुनाफा होगा।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में दिल दहलाने वाली वारदात, युवती ने की मासूम की हत्या, शव को बक्से में बंद कर घर में रखा

उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि इन लोगों ने अपने झांसे में लेकर शिकायतकर्ता गुप्ता तथा उनके साथी सुमित कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार सिंह, साक्षी रस्तोगी, तृप्ति श्रीवास्तव आदि से करीब 69 लाख रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवा दिए तथा धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। (भाषा)










संबंधित समाचार