

नोएडा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने 32 उपनिरीक्षक समेत पुलिस लाइन में तैनात 54 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
नोएडा: नोएडा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने 32 उपनिरीक्षक समेत पुलिस लाइन में तैनात 54 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विकास जैन को जनसंपर्क अधिकारी अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक अभिलाष कुमार त्यागी को वाचक (पुलिस उपायुक्त अपराध) के रूप में तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुल 32 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरक्षी और आरक्षी के पद पर तैनात 22 कर्मियों का भी तबादला किया गया है।
No related posts found.