फिल्म निर्माता को विशेष शैली की फिल्में बनाने के लिए कोई मजबूर नहीं कर सकता: मनोज वाजपेयी

जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि फिल्म निर्माता को किसी विशेष शैली की फिल्में बनाने के लिए कोई मजबूर नहीं कर सकता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2023, 12:36 PM IST
google-preferred

कोलकाता:  जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि फिल्म निर्माता को किसी विशेष शैली की फिल्में बनाने के लिए कोई मजबूर नहीं कर सकता।

हाल ही में यहां 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के दौरान मनोज बाजपेयी (54) ने पत्रकारों से कहा कि यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभिनेता ने कहा, ‘‘यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे कौन सी फिल्में देखना चाहते हैं। हर किसी और हर शैली के लिए जगह होनी चाहिए। कृपया, किसी फिल्म निर्माता से अपनी पसंद की फिल्म बनाने के लिए न कहें। एक निर्देशक अपनी पसंद की फिल्म बनाने के लिए स्वतंत्र है।’’

वाजपेयी ने कहा कि ज्यादातर भारतीय फिल्में अच्छे पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देती हैं और महिलाओं का गुणगान करती हैं।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे विकल्प देने के लिए मैं निर्देशकों का आभारी हूं। मुझे (मंच) छोड़ने से पहले इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना होगा। मैं खुद से बहुत उम्मीद करता हूं और मैं अपना किरदार बहुत सावधानी से चुनता हूं।’’

मनोज ने कहा कि वह ‘नकारात्मक और सकारात्मक भूमिकाएं’ नहीं देखते हैं क्योंकि मौजूदा समय में बहुत सारी संभावनाए हैं।

‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता पर अभिनेता ने कहा, ‘ओटीटी ने निश्चित रूप से प्रणाली को लोकतांत्रिक बनाया है और पूरे फिल्म जगत की मदद की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई अभिनेताओं की मदद की है। महामारी के दौरान कई सितारे सामने आए।’’

ओटीटी पर विषयवस्तु के विनियमन पर उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल मीडिया में सेंसरशिप तभी लागू की जानी चाहिए, जब इसकी आवश्यकता हो। मुझे लगता है कि लोग बुद्धिमान और समझदार हैं।’’

 

No related posts found.