अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले पर सफाई देते हुए ईरान ने कही ये बड़ी बात- ये युद्ध नहीं...

डीएन ब्यूरो

ईरान ने कहा है कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किये गये हमले आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है और यह संयुक्त राष्ट्र की घोषणापत्र के अनुरूप है।

जवाद जरीफ
जवाद जरीफ


तेहरान: ईरान ने कहा है कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किये गये हमले आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है और यह संयुक्त राष्ट्र की घोषणापत्र के अनुरूप है। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा ईरान ने संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा में उस अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाया जहां से हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सशस्त्र हमला किया गया था। हम तनाव बढ़ाना या युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करेंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दिया सुलेमानी को मारने का आदेश, पेंटागन खाड़ी में बढ़ा तनाव

इससे पहले ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गॉर्ड कोर ने एलान किया कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले प्रतिशोध अभियान (शहीद सुलेमानी अभियान) का हिस्सा है। पिछले शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में हुए अमेरिकी हमले में ईरान का शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी समेत कई लोग मारे गये थे जिसका प्रतिशोध लेने की ईरान ने धमकी दी थी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक ईरान के मिसाइल हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। (वार्ता)










संबंधित समाचार