जेल में बंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत नहीं, SC ने ED से मांगा जवाब, 29 अप्रैल को अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

29 अप्रैल को अगली सुनवाई
29 अप्रैल को अगली सुनवाई


नई दिल्ली: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। ईडी को 24 अप्रैल तक जवाब देना होगा। इसके साथ ही केजरीवाल को 26 अप्रैल तक ईडी के जवाब पर प्रति उत्तर देना है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा है उनकी गिरफ्तारी अविश्वसनीय दस्तावेज पर आधारित है। ईडी के पास ऐसी कोई सामग्री जिसके आधार बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि उन्हें प्रेरित तरीके से गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।










संबंधित समाचार