नीतीश बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिले, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को बोधगया पहुंचकर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 December 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

गया/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को बोधगया पहुंचकर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग के जरिए बोधगया स्थित तिब्बती मठ पहुंचे और दलाई लामा को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया और उन्हें नमन कर उनका आशीर्वाद लिया।

दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने भी दलाई लामा के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की।

दलाई लामा से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनको वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री के आग्रह को दलाई लामा ने स्वीकार कर लिया।

तिब्बती मठ में ही मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

बाद में मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध और बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना की तथा राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

बोधगया की अपनी इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर परिसर में महाबोधि महाविहार एवं बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति कार्यालय में 180 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने महाबोधि मंदिर के उत्तर दिशा में पीतल से निर्मित भव्य द्वार का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर की बाहरी दीवार की रेलिंग का भी शिलान्यास किया।

 

Published : 
  • 21 December 2023, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.