निपाह वायरस : सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोपी पर मुकदमा

केरल पुलिस ने घातक निपाह वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2023, 7:52 PM IST
google-preferred

कोझिकोड:  केरल पुलिस ने घातक निपाह वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने पेशे से न्यूजपेपर एजेंट और कोयिलांडी निवासी अनिल कुमार के खिलाफ बृहस्पतिवार रात प्राथमिकी दर्ज की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने सोशल मीडिया पर निपाह वायरस को लेकर फर्जी खबर प्रसारित की। उसने पोस्ट में दावा किया निपाह संक्रमण की फर्जी कहानी दवा कंपनियों ने बनाई है।’’

पुलिस ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने शिकायत की जिसके बाद उसने विवादित पोस्ट हटा लिया।

उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-505(1) (अफवाह फैलाना जिससे जनता में भय का माहौल पैदा होने की आशंका हो)और केरल पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को थाने में तलब किया गया और नोटिस जारी करने के बाद जाने दिया गया।

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में दावा किया कि निपाह वायरस की झूठी कहानी दवा कंपनियों ने फैलाई है। राज्य में निपाह वायरस के संक्रमण से अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है और चार अन्य संक्रमित हैं।

इससे पहले राज्य सरकार और पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी थी कि वे निपाह वायरस को लेकर फर्जी खबर नहीं फैलाएं।

 

No related posts found.