पंजाब के लुधियाना में तीन हादसों में नौ वाहन क्षतिग्रस्त

पंजाब में लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तीन घटनाओं में नौ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2023, 8:28 PM IST
google-preferred

लुधियाना:  पंजाब में लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तीन घटनाओं में नौ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि डेहरू गांव के पास ये दुर्घटनाएं हुई जहां सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खन्ना पुलिस स्टेशन के प्रभारी दविंदर कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में एक स्कूल बस, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कारें थीं।

थाना प्रभारी के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसे हुए।

उन्होंने बताया कि हादसों में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है और यात्री कुछ देर बाद अपने-अपने गंतव्य पर निकल गए।

No related posts found.