दो पक्षों में मारपीट और पथराव के बाद गोलीबारी की घटना में नौ लोग घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पथराव एवं गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो पक्षों में मारपीट और पथराव
दो पक्षों में मारपीट और पथराव


जयपुर:  राजस्थान में धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पथराव एवं गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धौलपुर ग्रामीण के सर्किल अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि पंजीपुरा गांव में दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और पथराव के बाद गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है और फिलहाल क्षेत्र में शांति है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में नौ लोगो को हिरासत में लिया गया है।

थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पंजीपुरा गांव में दो पक्षो के बीच मारपीट, पथराव एवं गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गये जिनमें से दो लोग गोलीबारी में और सात लोग पथराव में घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो गंभीर घायल युवकों को धौलपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया है जबकि पथराव में घायल सात लोगों को बाडी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा क्षेत्र में फिलहाल शांति बनी हुई है।

 










संबंधित समाचार