Nikita Tomar murder केस में तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दर्जनों जगह छापेमारी के बाद हुई यह गिरफ्तारी

बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दर्जनों जगह छापेमारी के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है य़ह आरोपी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 29 October 2020, 11:26 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अरपाधी का नाम अजरू है जिसे छापेमारी के बाद नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया है।

घटना में इस्तेमाल गाड़ी भी बरामद

गिरफ्तार अपराधी अजरू ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसिफ को देसी पिस्टल मुहैया कराया था। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में शामिल इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। 

बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी निकिता

गौरतलब है कि सोमवार को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर निकिता तोमर की दिन-दहाड़े गोली मारकर कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पहले तो बदमाशों ने उसे किडनैप करने की कोशिश की लेकिन जब निकिता गाड़ी में नहीं बैठी तो उसे मौत के घाट उतार दिया। 

घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दो आरोपी तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि निकिता, बी.कॉम फाइनल ईयर की स्टूटेंड थी।जिस समय ये वारदात हुए उस समय वो अपने कॉलेज से पेपर देकर निकली थी।

No related posts found.