कानपुर: NIA की टीम पहुंची हैलट अस्पताल, पुखरायां रेल हादसे के बारे में की पूछताछ
भोपाल-उज्जैन ट्रन विस्फोट के बाद एमपी एटीएस के हत्थे लगे कानपुर के संदिग्ध आतंकियों ने कई बड़े खुलासे किए। इसी के बाद गृहमंत्रायल ने इसकी जांच देश की सबसे बड़ी एजेंसी यानि NIA को सौंप दी। इसी कड़ी में सोमवार को NIA की टीम हैलट अस्पताल पहुंची और पुखरायां रेल हादसे में घायलों की लिस्ट को चेक किया।
कानपुर: सोमवार को एनआईए की एक टीम हैलट अस्पताल पहुंची और पुखरायां रेल हादसे में घायल सभी लोगों की लिस्ट चेक की और अपने साथ ले गई। दरअसल 20 नवंबर को कानपुर से 80 किलोंमीटर दुर पुखराया में हुए रेल हादसे में आतंकीयों का हाथ होने के बाद से खुफिया सहित एनआइए और एटीएस की टीम जांच में जुटी हुई है। इस दौरान एटीएस और एनआईए ने बिहार से कई संदिग्धों को हिरास्त में भी लिया था। जिन्होने पूछताछ के दौरान यह कबूल किया था रेल हादसे को उन्ही ने अंजाम दिया था। वहीं भोपाल में हुए ट्रेन बम ब्लास्ट को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी लखनऊ मुठभेड़ में मारा गया था और अन्य 6 साथी कानपुर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिए किए गए थे। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
भिंड और सेंधवा में एनआईए की छापेमारी, एक गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें |
Bhopal NEWS: प्रज्ञा सिंघ ठाकुर के खिलाफ अदालत ने किया 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी
क्या कहना है अस्पताल प्रमुख का..
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आर सी गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर एनआइए की चार सदस्यीय टीम हैलट अस्पताल पहुंची और पुखरायां रेल हादसे में घायल सभी यात्रियों की लिस्ट मांगी। जो उन्हे उपलब्ध करा दा गई। डॉक्टर ने बताया कि एनआईए की टीम को इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक संदिग्ध यात्री की तलाश है। लेकिन इस लिस्ट में उन्हे संदिग्ध यात्री का पता नहीं चला। हालांकि लिस्ट की एक कॉपी एनआईए की टीम को सौप दी गई है।