NIA Raids: सात राज्यों में एनआईए की छापेमारी, जानिये आतंकियों की साजिश से जुड़ा ये बड़ा मामला

आतंकवादियो द्वारा जेल में बंद कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में एनआईए द्वारा मंगलवार को सात राज्यों के 17 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2024, 11:19 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी द्वारा बेंगलुरु की जेल में कम से कम 5 कैदियों को कट्टरपंथी बनाने से जुड़े मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) बड़ी कार्रवाई में जुट गई है। एनआईए द्वारा मंगलवार को सात राज्यों के 17 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  यह मामला बेंगलुरु की केंद्रीय जेल से जुड़ा हुआ है। लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस जेल में बंद है। नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है। जुनैद अहमद फरार है इन आतंकियों ने जेल में 5 लोगों को कट्टरपंथी बनाया था।

एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में मामले को अपने हाथ में लिया था और तब जुनैद अहमद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी।

बेंगलुरु शहर पुलिस ने पिछले साल जुलाई में सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन सहित अन्य गोला-बारूद की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था। शुरुआत में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई, जिससे मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हुईं।

एनआईए द्वारा इस मामले तमिलनाडू, कर्नाटक समेत सात राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने का मामला

Published : 
  • 5 March 2024, 11:19 AM IST