एनएचपीसी ओडिशा में पंप भंडारण, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ओडिशा में 2,000 मेगावॉट की पंप भंडारण परियोजनाओं और 1,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी। कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2023, 8:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ओडिशा में 2,000 मेगावॉट की पंप भंडारण परियोजनाओं और 1,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी। कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ऊर्जा मंत्रालय ने बयान में बताया कि एनएचपीसी लिमिटेड ने ग्रिडको लिमिटेड, ओडिशा सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत राज्य में कम से कम 2,000 मेगावाट की स्व-निर्धारित पंप भंडारण परियोजनाओं और कम से कम 1,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं (ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाओं / फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं) की स्थापना की जाएगी।

एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (रणनीति व्यवसाय विकास और परामर्श) रजत गुप्ता और ग्रिडको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक त्रिलोचन पांडा ने एमओयू पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए।

 

Published : 

No related posts found.