बंद हुआ दिल्ली-गुरुग्राम का NH 48, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े ये जरूरी खबर

पुलिस ने रंगपुरी और रजोकरी के बीच दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-48) के एक हिस्से को 90 दिन के लिए बंद करने के संबंध में सोमवार को मार्ग परिवर्तन के लिए यातायात परामर्श जारी किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पुलिस ने रंगपुरी और रजोकरी के बीच दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-48) के एक हिस्से को 90 दिन के लिए बंद करने के संबंध में सोमवार को मार्ग परिवर्तन के लिए यातायात परामर्श जारी किया।

दिल्ली पुलिस के परामर्श के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारतमाला परियोजना के तहत द्वारका लिंक रोड से शिव मूर्ति के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -48 पर द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। यह राजमार्ग दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ता है।

परामर्श में कहा गया है कि शिव मूर्ति चौराहे के पास यातायात को मुख्य राजमार्ग से नवनिर्मित ‘स्लिप’ रोड की ओर मोड़ा जाएगा। इसमें कहा गया है कि मुख्य सड़क का एक हिस्सा बंद होने से अन्य सड़कों पर यातायात अधिक हो सकता है और आम जनता को परेशानी हो सकती है।

परामर्श में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डा, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल या रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय लेकर यात्रा करें और यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं।

इसमें कहा गया है कि गुरुग्राम या जयपुर आने-जाने वाले यात्री महरौली-गुड़गांव सड़क का उपयोग कर सकते हैं।