Food Security: खाद्य सुरक्षा को देखते हुए देश से गेहूँ निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक, जानिये पूरा मामला

भारत ने खाद्य सुरक्षा का हवाला देते हुये देश से गेहूँ निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2022, 1:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:भारत ने खाद्य सुरक्षा का हवाला देते हुये देश से गेहूँ निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। गेहूँ निर्यात नीति को संशोधित करते हुये इस संबंध में सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है

जिसमें कहा गया है कि गेहॅूं की वैश्विक कीमतों में अचानक तेजी आयी है जिससे भारत की खाद्य सुरक्षा के साथ ही पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों के लिए जाेखिम उत्पन्न हो गया है।

इस नीति में यह बदलाव ऐसे समय में की गयी है, जब सरकार ने कल ही कहा था कि गेहॅूं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वह एक प्रतिनिधिमंडल को मारोक्को  टुनिशिया  इंडोनेशिया, फीलिपीन्स थाईलैंड  वियतनाम  तुर्की अलजेरिया और लेबनान भेजेगी।विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस रोक को लेकर कल एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था जहां आईसीएलसी जारी किये जा चुकें हैं उसके लिए निर्यात की व्यवस्था की जायेगी।

इसमें कहा गया है कि भारत सरकार की अनुमति पर ऐसे देशों को गेहूँं निर्यात की अनुमति दी जायेगी जिसको खाद्य सुरक्षा की जरूरत है और संबंधित देश की सरकार ने इस तरह का आग्रह किया है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.