Covid-19 India: जानिये देश में अब तक कितने लोग दे चुके हैं कोरोना महामारी को मात, ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3335 लोग कोरोना वायरस के से ठीक हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये अब तक देश में कितने लोग दे चुके हैं कोरोना को मात

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3335 लोग कोरोना वायरस के से ठीक हुए हैं,  जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42576815 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 191 करोड़ 15 लाख 90 हजार 370 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2858 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 18 हजार 96 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 3355 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 76 हजार 815 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 86 हजार 963 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

देश में कुल 84 करोड़ 34 लाख 31 हजार 758 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़करकेरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 70 बढ़कर 3,323 हो गये हैं।

इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 344 बढ़कर 6473557 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69355 पर पहुंच गयी।मिजोरम में सक्रिय मामले 41 बढ़कर 260 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 22 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 227005 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 697 पर स्थिर है।










संबंधित समाचार