New Delhi: एलएनजेपी अस्पताल में नवजात बच्ची मृत घोषित, परिवार ने बच्ची को जीवित पाया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में एक नवजात बच्ची को जन्म के तुरंत बाद ‘मृत घोषित’ कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में एक नवजात बच्ची को जन्म के तुरंत बाद ‘मृत घोषित’ कर दिया।

बच्ची के परिवार के सदस्यों ने  आरोप लगाया कि उन्होंने शिशु को लगभग डेढ़ घंटे बाद जीवित पाया, उस दौरान वे उसे दफनाने की योजना बना रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बच्ची के चाचा मोहम्मद सलमान ने आरोप लगाया, “कल मेरी भतीजी का जन्म हुआ। वह जीवित थी लेकिन अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

यह घटना  तब सामने आई जब बच्चे को एक डिब्बे में बंद दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। परिवार ने स्वीकार किया कि यह वीडियो उन्होंने तब बनाया था जब वह नवजात को अस्पताल से वापस लेकर आये थे।

सलमान ने  बताया, ‘‘बच्ची को हमें एक बॉक्स में सौपा गया और उसे हम अपने न्यू मुस्तफाबाद स्थित घर ले आये। हम उसे दफ्नाने की तैयारी कर रहे थे और हमने कब्र खोदने का आदेश दे दिया था। हमने शाम करीब साढ़े सात बजे जब बॉक्स खोला तो देखा कि बच्ची अपने पैर एवं हाथ चला रह है। हम फौरन अस्पताल की ओर भागे।’’

उसने दावा किया कि इस बारे में पीसीआर हेल्पलाइन को भी सूचित किया गया। यद्यपि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गयी।

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।










संबंधित समाचार