हैमिल्टन में महिला टीम को मिली करारी हार, न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराया

भारतीय पुरुष टीम को हेमिल्टन में मिली करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम को भी इसी मैदान में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से हराया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2019, 1:49 PM IST
google-preferred

हैमिल्टन: भारतीय पुरुष टीम को हेमिल्टन में मिली करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम को भी इसी मैदान में मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

दिलचस्प है कि दोनों भारतीय टीमों को न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने का इतिहास रचने के बाद अगले मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय पुरुष टीम कल मात्र 92 रन पर लुढ़क कर चौथे वनडे में आठ विकेट से हार गयी थी जबकि महिला टीम आज 44 ओवर में 149 रन पर लुढ़क गयी और उसे भी आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड की टीम

 

न्यूजीलैंड ने 29.2 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। दोनों टीमें इसके बाद छह फरवरी से तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी जिसका पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा। (वार्ता)

No related posts found.