New York: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक अविनाश गुप्ता को 2024 के लिए प्रवासी संगठन एफआईए का अध्यक्ष चुना गया

भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक अविनाश गुप्ता को 2024 के लिए प्रवासी संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट का अध्यक्ष नामित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2023, 4:13 PM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक अविनाश गुप्ता को 2024 के लिए प्रवासी संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट का अध्यक्ष नामित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) जमीनी स्तर के सबसे पुराने और बड़े गैर लाभकारी संगठनों में से एक है।

अविनाश गुप्ता मॉनमाउथ मेडिकल सेंटर साउथ कैंपस के मेडिकल स्टाफ के अध्यक्ष व हृदय रोग विज्ञान विभाग के प्रमुख और ओशन काउंटी बोर्ड ऑफ हेल्थ के सदस्य हैं। पूर्व में एफआईए के कार्यकारी उपाध्यक्ष रह चुके अविनाश को वर्ष 2024 के लिए प्रवासी संगठन का अध्यक्ष चुना गया है।

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एफआईए ने अपनी वार्षिक आम बैठक में 2024 के लिए कार्यकारी दल की भी घोषणा की, जिसमें कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरिन पारेख, उपाध्यक्ष स्मिता मिकी पटेल, दूसरे उपाध्यक्ष दीपक गोयल, महासचिव प्रीति पटेल, संयुक्त सचिव महेश दुबाल, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह और संयुक्त कोषाध्यक्ष हरेश शाह शामिल हैं।

एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कड़ी मेहनत के लिए वर्ष 2023 के कार्यकारी दल के प्रति आभार व्यक्त किया।

अविनाश ने कहा कि एफआईए के उपाध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल एक सीखने की अवस्था थी और अगले एक साल में संगठन के अध्यक्ष के रूप में अपनी नई टीम के साथ उनका मकसद एफआईए को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि साथ ही वह भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।

No related posts found.