New York: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिये किस मुद्दे पर हुई खास चर्चा

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय विकास साझेदारी में प्रगति तथा म्यांमा की स्थिति पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात


न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय विकास साझेदारी में प्रगति तथा म्यांमा की स्थिति पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने शनिवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र के इतर मुलाकात की।

यह भी पढ़ें | New York: जयशंकर का बड़ा बयान, गलवान झड़प के बाद से भारत-चीन संबंध सामान्य नहीं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से मुलाकात कर खुशी हुई। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। हमारी विकास साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बढ़ते रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग पर भी चर्चा की। म्यांमा पर विचार साझा किए।’’

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री और अन्य लोगों से की मुलाकात , वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा

म्यांमा में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से ही लोकतंत्र बहाल किए जाने की मांग की जा रही है।










संबंधित समाचार