New Year : दिल्ली के रेस्तरां, कैफे और होटलों में नए साल की तैयारी जोरों पर

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आने के बाद दिल्ली के होटल, रेस्तरां और कैफे मालिक एहतियाती उपायों के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2023, 12:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आने के बाद दिल्ली के होटल, रेस्तरां और कैफे मालिक एहतियाती उपायों के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।

शहर में बुधवार को वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से इस स्थिति में नहीं घबराने की अपील की है।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिल्ली सरकार ने कोविड परीक्षण बढ़ा दिए हैं। भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को 636 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया।

इसके मद्देनजर रेस्तरां समेत अन्य प्रतिष्ठान आगंतुकों के लिए कड़े स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लागू कर रहे हैं।

एक रेस्तरां के मालिक जॉय सिंह ने उद्योग पर महामारी के प्रभाव को याद करते हुए कहा, “आगुंतकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शानदार तरीके से जश्न की तैयारी पर जोर दिया गया है।”

सिंह ने कहा, दिल्ली में लगभग 70 से 80 प्रतिशत रेस्तरां की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है और होटल तथा रेस्तरां में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''हम साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर दे रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक साथ 250 मेहमानों की मेजबानी के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हों।''

जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, क्लब और कैफे लोगों को आकर्षित करने के लिए कई कलाकारों को आमंत्रित कर रहे हैं।

डीजे रणदीप नारंग ने कहा, ‘‘नए साल का समय आतिथ्य उद्योग के लिए सबसे बड़ा समय है और हर कोई जश्न का हिस्सा बनना चाहता है। हम संगीत प्रेमियों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं।’’

 

No related posts found.