Sports Buzz: स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी के नाम नई कामयाबी..

मंगलवार को फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पैनिश लीग में एटलेटिको के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ खेला। वहीं इस मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक नई कामयाबी हासिल की है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 2 July 2020, 5:02 PM IST
google-preferred

मैड्रिडः करिश्माई स्ट्राइकर लियोनल मेसी अपनी टीम बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए 700 गोल करने के एवरेस्ट पर पहुंच गए हैं। बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार रात कम्प नोऊ में 2-2 का ड्रा खेला जिसमें मेसी ने 50वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए उनका कुल 700वां गोल था।

मेसी के इस गोल ने बार्सीलोना को 2-1 की बढ़त दिलाई लेकिन एटलेटिको मैड्रिड ने मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त करा लिया। इस मैच में तीन गोल पेनल्टी पर हुए जबकि एक गोल आत्मघाती था। 

मेसी फुटबॉल इतिहास में 700 गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं और रोनाल्डो, पेले, पुस्कास और रोमारियो के 700 गोल क्लब में शामिल हो गए हैं । उन्होंने बार्सीलोना के लिए 724 मैचों में 630 गोल और अर्जेंटीना की अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए 138 मैचों में 70 गोल किये हैं।

Published : 
  • 2 July 2020, 5:02 PM IST

Advertisement
Advertisement