Covid-19 Vaccination: क्या कोविड-19 रोधी टीकों हो सकती है गंभीर बीमारियां का खतरा? जवाब के लिये पढ़े ये नया अध्ययन

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी से बचाव के लिये देश और दुनिया के अधिकतर लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं, जिसको लेकर कई शंकाये सामने आती रहती है। लेकिन अब नये अध्ययन में सब कुछ साफ हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 रोधी टीकों से कोई खतरा नहीं (फाइल)
कोविड-19 रोधी टीकों से कोई खतरा नहीं (फाइल)


नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिये अधिकतर लोग कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवा चुके हैं। लेकिन अब भी कई लोग ये सवाल पूछते रहते हैं कि किया क्या कोविड-19 रोधी टीकों से किसी तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है? इस सवाल का जवाब सामने आ चुका है।

इस गंभीर सवाल का जवाब एक नई स्टडी में सामने आया है। अमेरिका में हुए एक नये अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीकों से किसी तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा नहीं है।

इस नये अध्यय में कोविड-19 रोधी टीकों से लोगों में गंभीर बीमारियों का कोई खतरा नहीं पाया गया है। 

मीडिया रिपोर्टों में इस अध्ययन के हवाले से कहा गया है कि कोविड-19 टीकों से दिल का दौरा पड़ने, स्ट्रोक, मायोकार्डिटिस (दिल की मांसपेशियों में सूजन की समस्या), पेरिकार्डिटिस और डीप वेन थ्रॉम्बोसिस जैसी बीमारियों का खतरा नहीं बढ़ा।

अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीकों से पेरिकार्डिटिस’ पेरिकार्डियम और ‘डीप वेन थ्रॉम्बोसिस’ का भी कोई खतरा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक  ‘पेरिकार्डिटिस’ पेरिकार्डियम में होने वाली सूजन है। हमारे हृदय के बाहरी भाग में दो परतों वाली एक द्रव से भरी थैली स्थित होती है,जिसे पेरिकार्डियम कहते हैं। 










संबंधित समाचार