नवागत नौतनवा तहसीलदार ने किया बूथों का निरीक्षण, दिए सख्त दिशा निर्देश

डीएन संवाददाता

सीमावर्ती क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण नौतनवा के नौतनवा तहसीलदार ने किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बूथों का निरीक्षण
बूथों का निरीक्षण


नौतनवा (महराजगंज): तहसीलदार पंकज शाही ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद कर्मियों से सभी फार्म के बारे में पूछा तथा सर्वे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रुप में बूथ से संबंधित जानकारी अपडेट करने और 18 साल व इससे अधिक युवाओं को मतदाता बनाने के निर्देश दिए। बूथों पर कमियां मिलने पर जिम्मेदार को ठीक करने के लिए निर्देश दिया।

यह दिए निर्देश

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार तहसीलदार नौतनवां पंकज शाही ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ संख्या 1 खनुआ, कैथवलिया उर्फ बरगदही, हरदीडाली,आराजी सरकार उर्फ केवटलिया, शेख फरेंदा, जुगौली, सोनौली आदि बूथों का निरीक्षण किया। खनुआ में शौचालय और कैथवलिया उर्फ बरगदही में पानी की दिक्कत को देखते ही जिम्मेदारो जल्दी ठीक कराने के निर्देश दिए। और बूथ केंद्रो पर साफ सफाई व्यवस्था को ठीक करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही चलेगी, अगर कहीं पर भी गंदगी और साफ सफाई व्यवस्था में कमी नजर आई तो वहां के कर्मचारी पर कार्यवाही होगी।










संबंधित समाचार