New Launch: BMW ने 3 Series Gran Limousine के ऑइकॉनिक एडिशन को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

डीएन ब्यूरो

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में BMW ने एक लेटेस्ट कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार का नाम 3 Series Gran Limousine का ऑइकॉनिक एडिशन है। इस कार के जबरदस्त फीचर्स देख आप खुद को ये कार खरीदने से रोक नहीं पाएंगे। जानिए इस कार कीमत से लेकर खास फीचर्स तक के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर

Bmw 3 Series Gran Limousine Iconic Edition (फाइल फोटो)
Bmw 3 Series Gran Limousine Iconic Edition (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: BMW India ने अपनी नई लेटेस्ट कार 3 Series Gran Limousine के आइकॉनिक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस कार के दो वैरिएंट पेट्रोल और डीजल मौजूद हैं।

कीमत
डीजल इंजन वाले आइकॉनिक एडिशन की कीमत ₹54.9 लाख (एक्स-शोरूम) है।

इंटीरियर
इस कार में नए डिजाइन किए गए हेडरेस्ट, पीछे की सीटों के बीच सेंट्रल आर्मरेस्ट, क्रिस्टल गियर शिफ्ट नॉब, और बहुत कुछ मिलता है। यह कार दो कलर वेरियंट कॉन्यैक और ब्लैक में आती है। पिछली सीटों पर वर्नास्का लेदर ट्रीटमेंट है।

सेफ्टी फीचर्स 
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक एडिशन में 6 एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) शामिल हैं, जिसमें कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर शामिल हैं।

बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन का आइकॉनिक एडिशन अपेक्षित स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ आता है, जैसे कि एलईडी हेडलाइट्स के साथ विशिष्ट बीएमडब्ल्यू ग्रिल दी गई है। दो बड़े फ्रीफॉर्म टेलपाइप के साथ स्लिम थ्री-डायमेंशनल एल-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स के कारण पिछला भाग भी स्पोर्टियर दिखता है। 

बीएमडब्ल्यू आइकॉनिक एडिशन को तीन एक्सटीरिय कलर्स में पेश करेगी, जिसमें मिनरल व्हाइट, कार्बन ब्लैक और कश्मीरी सिल्वर शामिल हैं।










संबंधित समाचार