Site icon Hindi Dynamite News

अयोध्या पहुंचे नए DM चंद्र विजय सिंह, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या में नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह पहुंचे। कार्यभार ग्रहण से पहले हनुमानगढ़ी और रामलला सरकार के दर्शन पूजन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अयोध्या पहुंचे नए DM चंद्र विजय सिंह, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या: सोनभद्र से अयोध्या पहुंचे नवागत जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने श्रीरामलला और हनुमंतलला का दर्शन पूजन कर आगे के कार्यों का श्रीगणेश किया। पत्रकारों के साथ बैठक में कहा कि प्रभु श्री राम की सेवा करने का मौका मिला है तो बजरंगबली महाराज के आशीर्वाद से सभी कार्य अच्छे से होंगे। अयोध्या धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है। इस नगरी को सजाने संवारने का कार्य चल रहा है। निवर्तमान जिला अधिकारी नितीश कुमार ने अच्छे कार्य किए हैं। जो कार्य चल रहे हैं उन कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

अयोध्या की धरती पर पहुंचने पर सर्किट हाउस में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी, एडीएम कानून व्यवस्था, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सदर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नवागत जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह अयोध्या पहुंचने के बाद रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया। जिसके बाद सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि सोनभद्र से अयोध्या आया हूं। अयोध्या धार्मिक नगरी है। मुझे मौका मिला है प्रभु श्री राम की सेवा करने का। बजरंगबली के आशीर्वाद से सभी कार्य अच्छे से होंगे। अयोध्या में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं और जो आने वाले प्रोजेक्ट हैं उनको सभी अधिकारियों के साथ मिलकर अच्छे से करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पूर्व डीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है। इस कार्य को मैं भी आगे बढ़ाऊंगा। सावन मेला और कावंड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मेले में अयोध्या में सबसे ज्यादा श्रद्धालु और दर्शनार्थी आते हैं उनकी सुरक्षा और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। शासन और अयोध्या की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

Exit mobile version