

नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 404 घटकर करीब साढ़े 17 हजार रह गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 404 घटकर करीब साढ़े 17 हजार रह गए हैं। देश में शनिवार को कोरोना के 15,58,119 टीके लगाए गए। अब तक देश में 1,91,32,94,864 टीके लगाए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2487 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 17 हजार 692 रह गयी है।
यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है।मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2878 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 79 हजार 693 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524214 हो गया है।
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 70 बढ़कर 3,393 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 445 बढ़कर 6474002 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69363 पर पहुंच गयी।उत्तराखंड में 20 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 497 हो गयी है। वहीं, चार और लोगों के स्वस्थ होने से बाद इससे निजात पाने वालों की संख्या 429508 तक पहुंच गयी है।
राज्य में कोविड-19 से अब तक 7693 की मौत हुयी है।ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18 मामले बढ़कर 184 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 1278980 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है, जबकि 9126 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। (वार्ता)
No related posts found.