बारिश के मौसम में शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्सों का इस तरह रखें ख्याल

डीएन ब्यूरो

बारिश का मौसम भले ही मजेदार होता हो लेकिन इस मौसम में सेहत को लेकर काफी सावधानियां भी बरतनी पड़ती है। मानसून में हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्से को भी नुकसान पहुंचता है, इसलिये इसका खास ध्यान रखें। जाने कुछ आसान टिप्स..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: भीषण गरमी के बाद मॉनसून के आने से मौसम सुहावना हो चला है, मगर यही वह मौसम है, जब थोड़ी भी लापरवाही सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। इस तरह मानसून हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्से 'आंखों' में कुछ हानिकारक समस्याएं भी पैदा करता है। मानसून के दौरान आंखों की देखभाल के लिए कुछ प्रमुख और आसान सुझाव दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली में चार दशक बाद एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड, कई जगह बरसी आफत, जानिये मौसम का ताजा हाल

हाथों को रखें साफ

हमेशा अपनी आंखों के नजदीक आने वाले कपड़ों और अपने हाथों को साफ रखें। अपने निजी सामान जैसे तौलिए, चश्मा, कॉन्टेक्ट लेंस इत्यादि किसी के साथ साझा न करें। जब भी आप अपने घर से बाहर जाते हैं, तो धूप का चश्मा या चश्मा पहनें।

 

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली और मुंबई पहुंचा मॉनसून, समय से पहले बारिश के साथ दस्तक, जानिये मौसम का पूरा हाल

रोजाना ठंडे पानी से धोएं आंखें

जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें, क्योंकि उनमें बहुत सारे वायरस, बैक्टीरिया और फंगस होते हैं. जो आसानी से संक्रमित हो सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अपनी आंखों का बहुत सावधानी से इलाज करें। रोजाना ठंडे पानी से अपनी आंखें धोएं। जागने या कॉन्टेक्ट लेंस को हटाने के बाद अपनी आंखों को जोर से न रगड़ें, क्योंकि यह कॉर्निया को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।
 










संबंधित समाचार