NDLS Stampede: भगदड़ के बाद अपनों की तलाश, दर-दर की ठोकरें खा रहे लोग, कई लौट रहे बैरंग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद अपनो से बिछुडे़ लोग उनकी तलाश में दर दर भटक रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए ताजा हालत

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2025, 7:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अत्यधिक भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई। इसकी वजह से लोग खासे परेशान दिखे। रेलवे स्टेशन पर बंदिशों के बाद कई यात्रियों की ट्रेनें मिस हो गईं।

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद अपने-अपनों की तलाश में लोग रेलवे स्टेशन और एलएनजेपी अस्पताल पहुंचने लगे। कई लोगों का कहना था कि उनके परिजनों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस उनको रेलवे स्टेशन पर भी जाने नहीं दे रही थी। ऐसे में वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे।

भगदड़ का मंजर 

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

दरअसल कई लोगों का सामान, मोबाइल व दूसरे सामान भी भगदड़ के दौरान गिर गए हैं। ऐसे में जिन लोगों के परिजन नहीं मिल पा रहे हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

हादसे के बाद पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, आरपीएफ, एनडीआरएफ, दमकल विभाग की टीमें वहां पहुंच गईं। रेलवे स्टेशन के बाहर दर्जनों एंबुलेंस के अलावा पीसीआर की गाड़ियां दिखाई दीं। देर रात तक घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व रेलवे अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा। जांच दल ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंदर प्लेटफॉर्म का नजारा बेहद डरावना है। अंदर चोरों ओर लोगों की चप्पलें और उनका सामान बिखरा पड़ा हुआ है। रेलवे, दिल्ली पुलिस, आरपीएफ के अलावा कई एजेंसियों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

अपनों की तलाश में पहुंच रहे लोगों को भी पुलिस समझाकर वापस भेज रही थी। दरअसल कई लोगों का सामान, मोबाइल व दूसरे सामान भी भगदड़ के दौरान गिर गए हैं। ऐसे में जिन लोगों के परिजन नहीं मिल पा रहे हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

No related posts found.